
जुआ खेलते फाइल फोटो
विस्तार
{“_id”:”6864b608bf22ef769502082b”,”slug”:”bad-habit-of-gambling-families-got-so-deep-in-debt-that-they-had-to-leave-their-homes-2025-07-02″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: सट्टे की बुरी लत…कर्ज में ऐसे डूब गए परिवार, छोड़ना पड़ गया अपना घर; देखें ये रिपोर्ट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जुआ खेलते फाइल फोटो
कांचनगरी में सट्टे से घर टूटकर बर्बाद हो रहे हैं। कुछ सट्टेबाजों के चुंगल में फंसकर अपनी जमापूंजी को खोकर जान दे रहे हैं तो कुछ शहर छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं। पिछले कुछ वर्ष में शहर से बड़े से लेकर छोटे व्यापारी शहर को छोड़कर जा चुके हैं। वहीं सट्टेबाजों के खिलाफ 13जी एक्ट एक तरह से सुरक्षा कवच का काम कर रही है। सटोरियों का खुला उदेश्य बन गया है कि 13जी में चालान कराओ और जमकर सट्टा लगाओ।