director of SRPS English Medium School closed school After Badaun Accident

एसआरपीएस इंग्लिश मीडियम स्कूल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उसावां थाना क्षेत्र में सत्यदेव विद्यापीठ इंटर कॉलेज के वाहन और एसआरपीएस इंग्लिश मीडियम स्कूल के वाहन की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में एसआरपीएस इंग्लिश मीडियम स्कूल के चार बच्चे और एक वैन चालक की मौत हो गई। वह स्कूल बिना मान्यता के चल रहा था। हादसे की जानकारी होते ही संचालक स्कूल में ताला डालकर भाग गया। स्कूल से सारे अभिलेख गायब कर दिए। स्कूल के बाहर लगे बैनर, पोस्टर और बोर्ड तक उखाड़ ले गए। जांच के लिए पहुंची टीम को वहां कुछ भी नहीं मिला।

जानकारी के अनुसार, उसावां थाना क्षेत्र के गौंतरा गांव में चल रहा बिना मान्यता प्राप्त एसआरपीएस इंग्लिश मीडियम स्कूल कक्षा आठ तक है। स्कूल का संचालक अशोक कुमार तोमर है। बताया जा रहा है कि स्कूल में कोई प्रशिक्षित अध्यापक भी नहीं है। उसने उच्च कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को पढ़ाने पर लगा रखा है। जैसे ही संचालक को हादसे के बारे में पता चला वैसे ही वह स्कूल के सारे रजिस्टर और अन्य सामग्री लेकर भाग गया। स्कूल के नाम से बाहर लगे बैनर, पोस्टर और बोर्ड तक उखाड़ दिए गए। देखने से यह भी नहीं लग रहा है कि यहां कभी कोई स्कूल भी चलता था। स्कूल के गेट पर ताला डाल दिया गया है।

प्राइमरी स्कूल में शिक्षामित्र है स्कूल संचालक

बिना मान्यता के चल रहा एसआरपीएस इंग्लिश मीडियम स्कूल का संचालक अशोक कुमार गौंतरा भौनी पट्टी में प्राइमरी स्कूल में शिक्षामित्र है। वह कभी स्कूल आता है तो कभी नहीं। उसका सबसे ज्यादा ध्यान अपने स्कूल पर रहता है। सरकारी स्कूल में आने वाले बच्चों का भी प्रवेश अपने स्कूल में ही करा लेता है। उसका बेटा रामू स्कूल का कार्य देखता है।

बीईओ से मांगा गया स्पष्टीकरण

बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाती भारती ने बताया कि स्कूल बिना मान्यता के चल रहा था। इस संबंध में बीईओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है। वह मंडलस्तरीय बैठक में भाग लेने के लिए बरेली गईं थी। हादसे की जानकारी होते ही उन्होंने अधीनस्थों को जांच के लिए भेज दिया था।

संचालक के बेटे के नाम निजी वाहन में रजिस्टर्ड है वैन

दुघर्टनाग्रस्त वैन संचालक के बेटे मोहित प्रताप के नाम निजी वाहन के तौर पर यह रजिस्डर्ट है। काफी समय से उसकी फिटनेस भी नहीं हुई है। बिना फिटनेस और व्यावसायिक पंजीकरण के ही उससे बच्चों को लाया और ले जाया रहा था। वैन पर स्कूली वाहन भी लिखा गया था। दोनों साइडों में स्कूल का नाम और दो-दो मोबाइल नंबर भी लिखवाए गए थे। जबकि यातायात नियम के अनुसार यह गलत है।

निजी वाहन को बनाया स्कूल वाहन

एआरटीओ प्रवर्तन अंबरीष कुमार उसावां थाना क्षेत्र में दो स्कूल वाहन आपस में टकराए हैं। इनमें सत्यदेव विद्यापीठ इंटर कॉलेज के वाहन के सभी कागजात पूरे हैं, लेकिन एसआरपीएस इंग्लिश मीडियम स्कूल की वैन निजी वाहन के तौर पर रजिस्टर्ड है। उसे स्कूल वाहन बनाकर चलाया जा रहा था। गाड़ी की फिटनेस भी नहीं हुई थी। वह जानबूझकर गाड़ी चलवा रहा था। इससे संचालक के खिलाफ तहरीर दी गई है। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *