आगरा। पंडित मुन्नालाल रावत की स्मृति में आगरा बैडमिंटन प्रीमियर लीग सीजन-13वां (एबीपीएल) की टी-शर्ट लॉन्चिंग शुक्रवार को मानस नगर में की गई। मुख्य अतिथि अपर आयुक्त जीएसटी (ग्रेड-1) पंकज गांधी रहे। आयोजक सचिव संजीव रावत और सचिव राहुल पालीवाल ने बताया कि प्रतियोगिता 21 से 26 दिसंबर तक चलेगी। रोजाना दो मैच खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला 26 को होगा। इस प्रतियोगिता में एक लाख की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। इस दौरान जिला बैडमिंटन संघ के संरक्षक जज महेश नौटियाल, जीएसटी डिप्टी कमिश्नर रितु सिंह, अध्यक्ष बीना लवानियां, चेयरमेन विनोद सीतलानी, आसिफ अली, नंदी रावत, दिनेश मयानी, रवि जैन, रमन सेठिया, संजय कालरा, रूपम श्रीवास्तव, अनुराग श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
