{“_id”:”6749df58cd0b55e58d017be8″,”slug”:”bag-full-of-jewelery-was-left-in-the-train-cti-showed-promptness-got-it-back-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-443523-2024-11-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”वेब: ट्रेन में छूट गया था गहनों से भरा बैग, सीटीआई ने दिखाई तत्परता, वापस मिला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}


झांसी। मंगलवार को तमिलनाडु एक्सप्रेस के बी-3 कोच में दिल्ली से झांसी के बीच यात्रा कर रहीं रजनी जैन का, झांसी स्टेशन उतरते समय हैंड बैग उनकी सीट पर ही छूट गया। जब तक उन्हें इसका अहसास हुआ ट्रेन स्टेशन से निकल चुकी थी। उन्होंने सीटीआई रविंद्र जैन को इस घटना से अवगत कर मदद मांगी। सीटीआई ने तत्काल तत्परता दिखाते हुए ट्रेन में मौजूद रेलकर्मियों से संपर्क साधा। जानकारी मिलते ही मुख्य टिकट निरीक्षक लव शर्मा ने संबंधित बैग अपने कब्जे में लेकर रजनी जैन के सुपुर्द किया। बैग में कीमती चैन नकद राशि के अतिरिक्त अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। अपना खाेया हुआ हैंडबैग पाकर महिला खुशी से झूम उठी और रेल प्रशासन को तहे दिल से धन्यवाद किया। ब्यूरो