दिल्ली-खेकड़ा एलिवेटेड मार्ग पर हसनपुर गांव के पास मंगलवार सुबह कोहरे के कारण 20 मिनट में 25 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। महिलाओं समेत 35 लोग घायल हो गए। वहीं क्षतिग्रस्त गाड़ियों की लंबी लाइन लगने से जाम लग गया। सूचना पर आए पुलिसकर्मियों और एनएचएआई के कर्मियों ने घायलों का सीएचसी और निजी अस्पतालों में उपचार कराया।

 




Trending Videos

Baghpat: 25 cars collided in 20 minutes in fog on elevated road, 35 injured; Both legs of young man broken

बागपत में हादसा।
– फोटो : अमर उजाला


शहर के साथ ही आबादी में मंगलवार सुबह को कोहरा नहीं था, तो एलिवेटेड रोड पर सुबह सात बजे तक काफी कम कोहरा था। वहां अचानक 20 मिनट के लिए घना कोहरा छा गया और इससे दृश्यता बहुत कम हो गई। इस कारण बागपत से दिल्ली की तरफ से जा रही दो गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इसके बाद पीछे से आई गाड़ियां एक-दूसरे से टकराती रहीं और 25 गाड़ियां आपस में टकराकर क्षतिग्रस्त हो गईं।

 


Baghpat: 25 cars collided in 20 minutes in fog on elevated road, 35 injured; Both legs of young man broken

बागपत हादसा।
– फोटो : अमर उजाला


कुछ लोगों ने तुरंत नीचे उतरकर पीछे आ रही गाड़ियों को रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन कोहरे में दृश्यता कम होने और गाड़ियों की गति तेज होने के कारण वह नहीं रोकी जा सकीं। हादसे से एलिवेटेड सड़क पर चीख-पुकार मच गई और वहां जाम लग गया। सूचना मिलने पर आए पुलिसकर्मियों ने कई गाड़ियों में फंसे घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। वहां से एनएचएआई के कर्मियों ने क्रेन से क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटवाया और तीन घंटे बाद वाहनों का आवागमन सुचारू हो सका।

 


Baghpat: 25 cars collided in 20 minutes in fog on elevated road, 35 injured; Both legs of young man broken

बागपत में हादसा।
– फोटो : अमर उजाला


ये लोग हुए घायल

एलिवेटेड रोड पर हुए हादसे में अमित कुमार निवासी पाबला, शुभम निवासी सोनीपत, सुभाष शर्मा निवासी आर्यनगर बड़ौत, मोनिश निवासी मवीकलां, कुलदीप निवासी बासौली, कुरबान अली निवासी सहारनपुर, आसु निवासी कांधला, रफीक, यूसुफ, नफीश निवासी चरथावल जिला मुजफ्फरनगर, समीर, शहजाद, अकरम निवासी मुगलपुरा बागपत, अशोक निवासी निवाड़ा समेत 35 लोग घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शी राकेश, अजय आदि ने बताया कि कोहरे में गाड़ियों में भिड़ंत होने के बाद पीछे आ रही गाड़ियों को शोर मचाकर रोकने का प्रयास किया, लेकिन तेज गति के कारण गाड़ियां भिड़ती रहीं।

गाड़ियों को रोक रहे युवक को मारी टक्कर, पैरों की हड्डी टूटी

हादसा होने के बाद सद्दाम निवासी चरथावल जिला मुजफ्फरनगर सड़क पर खड़ा होकर गाड़ियों को रुकवाने लगा, तभी पीछे से तेज गति से आई कार का चालक ब्रेक नहीं लगा पाया और सद्दाम को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही सद्दाम दूर जाकर गिरा और उसके दोनों पैरों की हड्डी टूट गई। घायल सद्दाम का जिला अस्पताल में उपचार कराया गया।

क्रेन से दो गाड़ियां उठाने पर हंगामा किया। हादसे में शामली के मुबस्सिर की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई, जिसने अपने परिवार वालों को भी घटनास्थल पर बुला लिया। मुबस्सिर ने आरोप लगाया कि क्रेन के चालक ने एक साथ दो-दो गाड़ियां उठाकर एलिवेटेड सड़क से नीचे उतारीं। इससे गाड़ियों में ज्यादा नुकसान हो गया। उनकी गाड़ी हादसे में कम क्षतिग्रस्त हुई, जबकि दो गाड़ियां एक साथ उठाने से ज्यादा नुकसान हो गया। इसको लेकर मुबस्सिर और उसके परिवार वालों ने हंगामा भी किया।

 


Baghpat: 25 cars collided in 20 minutes in fog on elevated road, 35 injured; Both legs of young man broken

बागपत हादसा।
– फोटो : अमर उजाला


हादसे के बाद तीन घंटे तक जाम से जूझते रहे लोग

एलिवेटेड सड़क पर क्षतिग्रस्त गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वहां काफी लोग हादसा देखने भी पहुंच गए तो कुछ मदद के लिए पहुंचे। वहां करीब तीन घंटे तक जाम की स्थिति रही और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

ये बोले एसपी 

एलिवेटेड सड़क पर कोहरे के कारण हादसा हुआ है। ऐसे में वाहन चालकों को सावधानी बरतने की जरूरत है। कोहरे में सड़क पर वाहनों को तेजगति से न चलाएं। सफेद पट्टी को देखकर वाहन चलाएं और इंडीकेटर का इस्तेमाल जरूर करें। 

– सूरज कुमार राय, एसपी

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *