बागपत जिले के दोघट थाना इलाके के गांगनौली गांव की बड़ी मस्जिद परिसर में बने कमरे में शनिवार दोपहर को पंद्रह मिनट में तीन हत्या कर दी गईं। उसके खुलासे में लगी सात टीमों ने अलग-अलग बिंदुओं पर काम किया और छह घंटे में आरोपी किशोरों को पकड़कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया। 

पहले पुलिस ने पूछताछ की तो दोनों आरोपी काफी देर तक झूठ बोलते रहे। इसके बाद सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में खुद को देखने के बाद सच्चाई उगल दी। 




Baghpat Triple Murder Three murders in fifteen minutes, seven teams and triple murder solved in six hours

एसपी सूरज कुमार राय को खरी खोटी सुना रहे लोगों को रोकते पुलिसकर्मी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


पंद्रह मिनट में तीन हत्या की

बागपत जिले के दोघट थाना इलाके के गांगनौली गांव की बड़ी मस्जिद परिसर में बने कमरे में शनिवार दोपहर को पंद्रह मिनट में तीन हत्या कर दी गईं। उसके खुलासे में लगी सात टीमों ने अलग-अलग बिंदुओं पर काम किया और छह घंटे में आरोपी किशोरों को पकड़कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया। 


Baghpat Triple Murder Three murders in fifteen minutes, seven teams and triple murder solved in six hours

गांगनौली गांव की बड़ी मस्जिद में लगा कैमरा (लाल घेरे में)
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


फुटेज में खुद को देखने के बाद सच्चाई उगली

पहले पुलिस ने पूछताछ की तो दोनों आरोपी काफी देर तक झूठ बोलते रहे। इसके बाद सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में खुद को देखने के बाद सच्चाई उगल दी। 


Baghpat Triple Murder Three murders in fifteen minutes, seven teams and triple murder solved in six hours

मस्जिद के बाहर हंगामे के दौरान पहुंचे पुलिसकर्मियों से होती हाथापाई
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


दोनों नाबालिग बोलते रहे झूठ

तिहरे हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस को सीसीटीवी कैमरे बंद करने से पहले और कैमरे चालू होने के बाद की फुटेज में नजर आने पर शक गहरा गया। पुलिस ने उन्हें पकड़कर थाने लाकर पूछताछ शुरू की तो पहले दोनों झूठ बोलते रहे। बाद में हत्याकांड को अंजाम देने की सच्चाई बताकर चाकू भी बरामद कराया।


Baghpat Triple Murder Three murders in fifteen minutes, seven teams and triple murder solved in six hours

मस्जिद में जांच करने पहुंचे डीआईजी मेरठ कलानिधि नैथानी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


कपड़े की फेरी लगाते हैं आरोपियों के पिता

गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के पिता कपड़े की फेरी लगाते हैं। पूछताछ में दोनों ने बताया कि उनके पिता बंगलूरू में कपड़े की फेरी लगाते हैं, लेकिन अब काफी समय से गांव में आए हुए हैं। हत्या के बाद दोनों आरोपी गांव में चल रही न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता में कबड्डी खेलने चले गए थे।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *