पंद्रह मिनट में तीन हत्या की
बागपत जिले के दोघट थाना इलाके के गांगनौली गांव की बड़ी मस्जिद परिसर में बने कमरे में शनिवार दोपहर को पंद्रह मिनट में तीन हत्या कर दी गईं। उसके खुलासे में लगी सात टीमों ने अलग-अलग बिंदुओं पर काम किया और छह घंटे में आरोपी किशोरों को पकड़कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया।
फुटेज में खुद को देखने के बाद सच्चाई उगली
पहले पुलिस ने पूछताछ की तो दोनों आरोपी काफी देर तक झूठ बोलते रहे। इसके बाद सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में खुद को देखने के बाद सच्चाई उगल दी।
दोनों नाबालिग बोलते रहे झूठ
तिहरे हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस को सीसीटीवी कैमरे बंद करने से पहले और कैमरे चालू होने के बाद की फुटेज में नजर आने पर शक गहरा गया। पुलिस ने उन्हें पकड़कर थाने लाकर पूछताछ शुरू की तो पहले दोनों झूठ बोलते रहे। बाद में हत्याकांड को अंजाम देने की सच्चाई बताकर चाकू भी बरामद कराया।
कपड़े की फेरी लगाते हैं आरोपियों के पिता
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के पिता कपड़े की फेरी लगाते हैं। पूछताछ में दोनों ने बताया कि उनके पिता बंगलूरू में कपड़े की फेरी लगाते हैं, लेकिन अब काफी समय से गांव में आए हुए हैं। हत्या के बाद दोनों आरोपी गांव में चल रही न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता में कबड्डी खेलने चले गए थे।