
मंदिर में की विकास और आरती ने शादी
दो साल पहले उसकी मुलाकात मूलरूप से अहेड़ा और वर्तमान में बागपत की भजन विहार कॉलोनी निवासी प्रॉपर्टी डीलर विकास गुर्जर से हुई। दोनों ने मंदिर में शादी कर ली और खेकड़ा में किराये के मकान में रहने लगे।
यूपी के बागपत में अंतरजातीय विवाह करने पर भजन विहार कॉलोनी निवासी विकास गुर्जर (28) की ससुराल नंगलाबड़ी गांव में साले आकाश ने अपनी पत्नी निधि, साली अंकिता और पड़ोसी विजय के साथ मिलकर ईंट से कूचकर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक की पत्नी आरती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
नंगलाबड़ी गांव निवासी आरती चौधरी की शादी किरठल गांव के युवक से आठ साल पहले हुई थी। शादी के करीब चार साल बाद आरती ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया और अपने बेटे को लेकर मायके में रहने लगी।
2 of 14
पति विकास की हत्या के बाद पत्नी आरती रोते हुए कई बार बेसुध हुई।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
मंदिर में की विकास और आरती ने शादी
दो साल पहले उसकी मुलाकात मूलरूप से अहेड़ा और वर्तमान में बागपत की भजन विहार कॉलोनी निवासी प्रॉपर्टी डीलर विकास गुर्जर से हुई। दोनों ने मंदिर में शादी कर ली और खेकड़ा में किराये के मकान में रहने लगे।
3 of 14
पति विकास की हत्या के बाद पत्नी आरती रोते हुए कई बार बेसुध हुई।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
शादी से आरती का दिल्ली जल बोर्ड में ठेकेदार भाई आकाश खुश नहीं था और इसको लेकर उनके बीच झगड़ा भी हो चुका था। आरती के हाथ में चार दिन पहले दर्द होने पर वह मायके में आ गई और विकास भी शाम को वहां आकर सुबह काम पर चला जाता था।
4 of 14
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
आरोपी ने पिता के साथ भी की मारपीट
आरती की मां नीतू देवी व पिता कंवरपाल पड़ोस में दूसरे मकान में रहते थे। सोमवार रात उसकी मां नीतू पैतृक मकान में कपड़े लेने के लिए चली गई। वहां पर उसके भाई आकाश ने मां के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और इन्वर्टर का बैटरा उठाकर तोड़ दिया। इसका पता चलने पर वहां पहुंचे उसके पिता कंवरपाल के साथ भी मारपीट की गई।
5 of 14
पति विकास की हत्या के बाद पत्नी आरती रोते हुए कई बार बेसुध हुई।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विकास के सिर पर ईंट से किए कई वार
आरती अपने पिता को बचाने गई तो उसके साथ भी मारपीट की गई। तभी वहां पर विकास ने आकर उसे बचाने का प्रयास किया तो आरती के भाई आकाश ने अपनी पत्नी निधि, साली अंकिता और पड़ोसी विजय के साथ मिलकर विकास के सिर पर ईंट से कई वार किए। वह नीचे गिर गया। तब भी उसके सिर पर वार करता रहा। इससे उसकी मौत हो गई।