Dead body of two missing children found in Ghaghra river in Bahraich.

मामले की जानकारी करते पुलिसकर्मी।
– फोटो : amar ujala

विस्तार

बहराइच जिले के बोंडी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भौंरी स्थित घाघरा नदी के कछार में दो मासूम बच्चों के शव घाघरा नदी में बरामद हुए हैं। शव मिलने की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भौरी गांव निवासी लव (7) पुत्र रिंकू व श्याम जी (8)पुत्र चिन्टू मंगलवार दोपहर 3:00 बजे से घर से निकल गए थे। परिजनों के मुताबिक बच्चे बिना घर पर बताएं घर से घूमने के लिए निकले थे।

देर शाम जब दोनों बच्चे घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई एवं बच्चों को ढूंढने में जुट गए। परिजनों के काफी तलाशने के बाद जब बच्चे नहीं मिले तो थक हार कर घर लौट आए। इसके बाद बुधवार की सुबह ही तकरीबन 7:00 बजे ग्रामीणों की सूचना पर बच्चों के शव घाघरा नदी के कछार में पड़े हुए मिले।

सूचना मिलने पर दोनों बच्चों के पिता घाघरा नदी के तट पर पहुंचे। वहीं ग्रामीणों ने घटना की सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *