
धर्मांतरण का मामला (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बहराइच जिले के नानपारा कस्बा की एक चर्च में हिंदू देवी देवताओं को अपशब्द कहने और ईसाई धर्म के प्रति प्रेरित करने की चर्चा सामने आते ही हिंदू संगठन भड़क उठे और दर्जनों की संख्या में हिंदू समाज के लोग कोतवाली पहुंचे। हिंदू समाज के लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कोतवाली में तहरीर दी और धर्म परिवर्तन की साजिश के खिलाफ सख्त कार्यवाई करने की मांग की।
देर रात पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर दो को गिरफ्तार किया है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हिंदू समाज की ओर से दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया कि ईसाई धर्म के प्रति प्रेरित करने के लिए रविवार को नानपारा के सआदत इंटर कॉलेज के पास स्थित भग्गापुरवा में ईसाई मिशनरी की ओर से प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।
ये भी पढ़ें – सनबीम स्कूल प्रकरण: एसआईटी का दावा, प्रेम प्रसंग में अनबन होने पर छात्रा ने छत से कूदकर की थी आत्महत्या
ये भी पढ़ें – नगर निगम वाले सभी शहरों में शुरू होगा ‘दीदी कैफे’, महिलाओं को रोजगार व लोगों को मिलेगा सस्ता नाश्ता
गांव में स्थित चर्च में सैकड़ो हिंदू महिलाएं व पुरुष सुबह नौ बजे इकट्ठा हुए। इस दौरान हिंदू धर्म व हिंदू देवी देवताओं को लेकर अपशब्द कहे गए। विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल के अवध प्रांत के विभाग संयोजक दीपक श्रीवास्तव ने आरोप लगाते हुए बताया कि भग्गापुरवा चर्च में अनिल कुमार, मालती देवी, रामनारायण, आकाश, बच्छराज, ननके ने संगठित होकर हिंदू धर्म के देवी-देवताओं को अपशब्द कहे और हिंदू धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इस दौरान प्रार्थना सभा में हिंदुओं को इकट्ठा कर ईसाई धर्म के लिए प्रेरित करने का कार्य किया गया। जिससे हिंदू समाज में भारी आक्रोश है।
मौके पर पहुंचे सीओ राहुल पांडेय ने तहरीर लेते हुए जांच करवाकर सख्त कार्यवाई का आश्वासन दिया है। एएसपी ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि मामले में छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दो लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।