बहराइच जिले के नानपारा बाईपास पर बृहस्पतिवार तड़के एक निजी बस के जानवर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा इतना अचानक हुआ कि बस में सवार यात्री संभल भी नहीं पाए। इस दुर्घटना में 12  यात्री घायल हुए जिनमें पांच यात्रियों की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा भेजा गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। 

वैशाली एक्सप्रेस नाम की बस संख्या यूपी 43 बीटी 1530 पंजाब से बहराइच होते हुए श्रावस्ती की ओर जा रही थी। बस में करीब 35 यात्री सवार थे, जिनमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल थे। जैसे ही बस कोतवाली नानपारा के मलंगपुरवा गांव के पास पहुंची, अचानक सड़क पर एक जानवर आ गया। चालक बस को संभाल नहीं पाया और वाहन पलटकर सड़क किनारे जा गिरा।

ये भी पढ़ें – खुलासा: कफ सिरप की काली कमाई झारखंड में खनन के काम में होनी थी निवेश, प्रदेश का मंत्री है मददगार



ये भी पढ़ें – सीमा पार से फंडिंग: खाड़ी देशों में नौकरी करने वाले नेपाली युवाओं को बना रहे मोहरा, नौकरी के बराबर दे रहे सैलरी

हादसे में घायल यात्रियों में सिद्धार्थनगर जिले के गौरा निवासी कुसुम देवी (35) पत्नी महिलाल यादव, बलरामपुर के कोटिया गांव निवासी रचना देवी (40) पत्नी शिवपूजन शर्मा, श्रावस्ती के जौगढ़ निवासी इंद्रजीत मौर्य (28) पुत्र फौजदार मौर्य, सोनारी निवासी गिरधारी कुम्हार (26) पुत्र ननकू कुम्हार और राजेश पाल (39) पुत्र जमुना प्रसाद पाल, निवासी निगोही बहराइच शामिल हैं।

प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल भेजवाया तथा मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू कराया। बस पलटने के कारण बाईपास पर यातायात बाधित हो गया था। पुलिस ने हाइड्रा मशीन बुलवाकर बस को हटवाया और करीब दो घंटे बाद सड़क पर यातायात सामान्य हो सका।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें