
बहराइच में हत्या के बाद का एक दृश्य।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
पुरानी जमीन रंजिश को लेकर गुरुवार सुबह एक किसान पर लाठी-डंडों व कुदाल से हमला कर हत्या कर दी गई। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू की है। मामला विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र का है।
मृतक राम केवल यादव (48) निवासी रनियापुर गोबरही के मजरा अहिरन पुरवा प्रतिदिन की भांति बस स्टॉप पर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के बच्चों को लाने ले जाने के लिए मैजिक गाड़ी चलाने के ड्यूटी पर जा रहा था।
घर से मात्र 100 मीटर दूर पहुंचा था कि विपक्षियों ने उस पर घात लगाकर कुदाल और लाठी, डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के पुत्र संदीप यादव ने घटना के संबंध में स्थानीय थाने में तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।
आरोप है कि मेरे पिता खेती किसानी के साथ बस स्टॉप पर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय की गाड़ी चलाने का काम करते है। इसी ड्यूटी पर निकले थे तभी घर से करीब 100 मीटर निकले थे कि रास्ते में गांव के जगतराम यादव उर्फ जग्गी यादव व बुधराम यादव व रमेश ने यह हमला कर हत्या कर दी।
इनके खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने घटना पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी प्रशांत वर्मा का कहना है आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस जल्द ही उनको गिरफ्तार कर जेल भेजेगी। गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात है।
