A labourer died in an accident in Nawabganj thana kshetra in Bahraich.

मृतक मजदूर हसीब व हादसे का एक दृश्य।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


ट्रैक्टर की मौरंग लदी ट्राली पलटने से उसमें दबकर एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नानपारा मार्ग पर बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे के करीब रिक्खी गांव के पास मौरंग से लदी ट्राली पलट जाने से ट्रैक्टर पर बैठा मजदूर हसीब (25) पुत्र बाले की नीचे दबकर गर्दन कट जाने से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

बताया जाता है कि नवाबगंज से ट्रैक्टर ट्राली से मौरंग लादकर नानपारा की तरफ जा रहे ट्रैक्टर की ट्राली उस समय रिक्खी गांव के पास अनियंत्रित होकर मार्ग के नीचे पलट गई। जैसे ही ट्राली खाई में पलटी ट्रैक्टर पर बैठे चार मजदूरों में से सभी अपनी जान बचाने के लिए ट्रैक्टर से नीचे कूद गए।

इसी कोशिश में हसीब ट्राली के नीचे ही आ गया और उसी के नीचे दब गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने ट्रॉली को हटाकर मौरंग खोदकर जब हसीब को निकाला तो उसकी गर्दन कट चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक हसीब  10 दिन पहले ही मुंबई से कमाई करके घर आया हुआ था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *