Bahraich: A couple jumped into Ghaghra river, man died.

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


लखीमपुर जिला निवासी प्रेमी युगल ने बृहस्पतिवार को सुजौली थानाक्षेत्र स्थित घाघरा नदी में छलांग लगा दी। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें नदी में कूदते देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक के शव को नदी से बरामद कर लिया। वहीं, युवती की नदी में तलाश की जा रही है।

सुजौली थाना क्षेत्र स्थित चौधरी चरण सिंह गिरजा कैलाशपुर बैराज स्थित घाघरा नदी में बुधवार को लखीमपुर जिले के पढुवा थानाक्षेत्र के ढकेरवा बाजार निवासी अभिषेक अवस्थी (23) ने अपनी 21 वर्षीय प्रेमिका के साथ छलांग लगा दी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युगल बैराज पर काफी देर टहलता रहा। इसके बाद उन्होंने नदी में छलांग लगा दी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक के शव को नदी से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं युवती की तलाश जारी है।

सूचना पाकर प्रेमी युगल के बदहवास परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। युवक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह परचून की दुकान से अपना भरण पोषण करता था। मौत से पिता सरोज का रो रोकर बुरा हाल है। सुजौली थानाध्यक्ष सौरभ सिंह का कहना है कि युवक के शव को बरामद कर लिया गया है, वहीं युवती का नदी में पता करने के प्रयास किए जा रहे है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *