Bahraich: A man killed his father in a village of Nawabganj Thana kshetra.

घटना के बाद गमगीन परिजन।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


बहराइच के नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में मामूली विवाद के बाद बेटे ने पिता पर फावड़े से हमला कर दिया। घटना में वृद्ध पिता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जगन्नाथ पुर फुटहा में शुक्रवार देर रात रामसुख यादव ने अपने पिता राम विलास यादव को फावड़े से हमला कर मार डाला। ग्रामीणों की तरफ से बताया जाता है कि शुक्रवार रात में दोनों के बीच शनिवार सुबह धान की रोपाई के लिए बेरन काटने के लिए खुरपा पीटने को लेकर कहासुनी हो गई थी।

ये भी पढ़ें – स्मृति ईरानी को लेकर राहुल गांधी की टिप्पणी पर अमेठी सांसद ने दिया बयान, बोले- हमें ऐसी भाषा से बचना चाहिए

ये भी पढ़ें – 69000 शिक्षक भर्ती: आरक्षण प्रभावित अभ्यर्थियों को डिप्टी सीएम केशव ने दिलाया भरोसा, बोले- न्याय मिलेगा

इस दौरान पास में ही रखे फावड़े से रामसुख ने पिता पर हमला कर दिया। जब तक वृद्ध पिता संभलते तब तक ताबड़तोड़ कई वार होने के बाद मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक के पोते नीतीश यादव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *