पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर फॉरेंसिक टीम व एसपी सिटी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। वहीं, प्रेमी के हमले में हत्यारोपी पति भी घायल हो गया, जिसका उपचार चल रहा है।
{“_id”:”66e72448921c0623c30e4a48″,”slug”:”bahraich-a-man-killed-his-wife-s-lover-2024-09-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bahraich: पत्नी के प्रेमी को तलवार से काट डाला, देर रात पति ने दोनों को एक साथ पकड़ा था”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मृतक युवक।
– फोटो : amar ujala
बहराइच के कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के गुलहरियन पुरवा हरना अनौरा गांव में रविवार देर रात पत्नी को प्रेमी के साथ पकड़ पति ने दोनों पर तलवार से हमला कर दिया। हमले में प्रेमी की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर फॉरेंसिक टीम व एसपी सिटी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। वहीं, प्रेमी के हमले में हत्यारोपी पति भी घायल हो गया, जिसका उपचार चल रहा है।
पुलिस के अनुसार हरना अनोरा गांव निवासी महिला अपने प्रेमी अरइ उमरी गांव निवासी गुड्डू उर्फ इकबाल के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली। पति बाहर रहकर रोजगार करता है। पत्नी घर पर अकेली ही रहती है। पत्नी के संबंधों की जानकारी होने पर वह रविवार रात भांजे के साथ घर पहुंचा और तलवार से प्रेमी व पत्नी पर ताबड़तोड़ वार कर दिया।
एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि हत्यारोपी पति और उसके भांजे को गिरफ्तार कर लिया गया है।