{“_id”:”66f04cd9202e135aa90c30e7″,”slug”:”bahraich-amidst-the-fear-of-wolf-leopard-attacked-captured-in-cctv-camera-forest-department-confirmed-2024-09-22″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”बहराइच: भेड़िये की दहशत के बीच आ धमका तेंदुआ, सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद, वन विभाग ने की पुष्टि”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Wolf in UP: बहराइच में बीते कुछ महीनों से भेड़िए का कहर जारी है। इस बीच शनिवार की रात में जिले के महसी क्षेत्र में तेंदुआ भी देखा गया। वन विभाग ने इसकी पुष्टि की है।

कैमरे में कैद तेंदुआ। सांकेतिक फोटो।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
तहसील क्षेत्र महसी में करीब सात माह से व्याप्त भेड़िये की दहशत के बीच शनिवार रात तेंदुआ आ धमका। इससे ग्रामीणों में दहशत कई गुना बढ़ गई है। तेंदुआ एक ग्रामीण के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना के बाद भी मौके पर वन विभाग की टीम नहीं पहुंची।
खैरीघाट थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत राजापुर कला निवासी दीपक सिंह ने बताया कि शनिवार रात कुत्तों के भौंकने की आवाज आ रही थी। रविवार सुबह घर के सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक की गई। उसमें रात लगभग 11 बजकर 51 मिनट पर एक तेंदुआ घूमता दिख रहा है। वह चहलकदमी करता हुए खेत की ओर चला गया।
दीपक ने बताया कि यह रिकॉर्डिंग देखने के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। सभी घर व खेत की ओर जाने से डर रहे हैं। दीपक ने आरोप लगाते हुए बताया कि तेंदुए की सूचना डीएफओ व पुलिस को दी गई। सूचना पर खैरीघाट थाने से एसआई मौके पर आए और जांच की लेकिन वन विभाग से कोई नहीं आया।
रिकॉर्डिंग में दिखने वाला जानवर तेंदुआ ही है
डीएफओ अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग में दिखने वाला जानवर तेंदुआ ही है। उस क्षेत्र में तेंदुआ रहते हैं। भेड़ियों के हमलों के चलते ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। वन विभाग की टीम को जागरूकता के लिए भेजा जा रहा है।