Bahraich: Assistant teacher murdered Kaiserganj.

मृतक की फाइल फोटो
– फोटो : amar ujala

विस्तार


बहराइच के कैसरगंज स्थित ठाकुर हुकुम सिंह इंटर कॉलेज के सहायक अध्यापक की सोमवार की रात कोनारी गांव में कुछ लोगों ने गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। फोरेंसिक टीम, सीओ, थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर साक्ष्य एकत्रित किए।

कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के कोनारी गांव निवासी श्याम सिंह उर्फ शिवम सिंह (32) का शव गांव के पास रक्तरंजित हालत में पड़ा मिला। ग्रामीणों ने बताया कि उनकी गर्दन रेती गई थी और सीने पर भी धारदार हथियार के गहरे निशान थे। परिजनों ने पुलिस को बताया कि देर शाम वह घर से निकले हुए थे। जब खाना खाने के लिए घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन की जिस पर गांव के पास उनका शव पड़ा मिला। जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। परिवार के लोग रोते बिलखते मौके पर पहुंचे।

कोतवाल राजनाथ सिंह और सीओ रूपेंद्र गौड़ भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हत्या क्यों हुई, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। कोतवाल राजनाथ सिंह ने कहां पुलिस मौके पर जांच कर कार्रवाई कर रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *