यूपी के बहराइच में रविवार तड़के पुलिस ने मुठभेड़ में एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। हालांकि, उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। मौके से लूटी गई मोटरसाइकिल और अवैध असलहा बरामद हुआ है।
मुठभेड़ कोतवाली नानपारा क्षेत्र के हाड़ा बसेहरी नहर के पुलिया के निकट हुई। दरअसल, कोतवाली क्षेत्र के पुरानी बाजार बाबागंज निवासी समीम से आठ दिसंबर को मोटरसाइकिल और 5100 रुपये की लूट की गई थी। मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश कर रही थी।
शनिवार की आधी रात मुखबिर से सूचना मिली कि लूट की मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपी नेपाल की ओर भागने की फिराक में हैं। पुलिस ने पुलिया के पास दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया। इस पर आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के बाएं पैर में गोली लग गई। जबकि, दूसरा आरोपी मौके से भाग निकला। मुठभेड़ की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डीपी तिवारी और क्षेत्राधिकारी नानपारा पहुप सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डीपी तिवारी ने बताया कि घायल आरोपी की पहचान दीपक कश्यप निवासी जनपद श्रावस्ती के रूप में हुई है। उसके कब्जे से लूटी गई मोटरसाइकिल, एक तमंचा, दो खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। घायल आरोपी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। भागे आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
