
मामले की जानकारी पर पहुंचे ग्रामीण।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
बहराइच के रामगांव थाना क्षेत्र के बहराइच नानपारा हाईवे पर चौपाल सागर के पास ईटा लदी ट्रैक्टर ट्राली ने बृहस्पतिवार की रात बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। जिससे कोतवाली नगर के नजीरपुरा निवासी रुबीना (45) और ट्रॉली पर बैठे 35 वर्षीय मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
रामगांव थाना क्षेत्र के चौपाल सागर के पास इटली ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खंती में उतर गया। जिससे बाइक सवार महिला रुबीना और ट्रॉली पर बैठे 35 वर्षीय अज्ञात युवक की की मौत हो गई। वही बाइक चालक पति अब्दुल शाहिद और उनका पुत्र जाफर (19) घायल हो गए। जहां पुत्र की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह लोग बाइक से सोहरवा स्थित सैलानी बाबा से घर लौट रहे थे। रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। मौत से परिजनों में कोहराम है। थानाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह का कहना है कि दो लोगों की मौत हुई है ईट लदा ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया। चालक की तलाश की जा रही है।