Bahraich: Saloni Pushkar's mother speaks about her daughter.

– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हिंद मेडिकल कॉलेज में आत्महत्या करने वाली छात्रा सलोनी को लंबे समय से प्रताड़ित किया जा रहा था। इससे वह भीतर से टूट चुकी थी। मां गोमती उसे ढांढ़स बंधाती थीं। भरोसा देती थीं कि धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। आखिर प्रताड़ना से आजिज सलोनी ने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। मां ने बृहस्पतिवार को बेटी का दर्द बयां किया। बोलीं कि इसी साल अक्तूबर माह में पढ़ाई पूरी होने वाली थी। अब सब बिखर गया। चार भाई व बहनों में सलोनी बेहद सरल स्वभाव की थी। घटना से ग्रामीण भी दुखी हैं।

Trending Videos

रुपईडीहा थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर हुसैन बक्श निवासी सलोनी पुष्कर पुत्री फौजदार ने वर्ष 2021 में जीएनएम की पढ़ाई के लिए हिंद मेडिकल कॉलेज बाराबंकी में दाखिला लिया था। सलोनी की मां गोमती भी एएनएम हैं। उन्होंने बृहस्पतिवार को बताया कि दोषियों पर कार्रवाई के लिए सीएम योगी को पत्र लिखा है। उनसे बड़ी उम्मीद है। कॉलेज प्रशासन मामले को दबाने का भरसक प्रयास कर रहा है। मां के अनुसार ट्यूशन फीस 54 हजार सालाना, हॉस्टल फीस 24 हजार, मेस 24 हजार व परीक्षा फीस 10 हजार देनी होती थी। अक्तूबर माह में सलोनी की परीक्षा होनी थी।

मां का आरोप है कि कॉलेज में सलोनी के साथ लंबे समय से रैगिंग हो रही थी। इस बारे में वह हमेशा उन्हें बताती भी थी। आरोप है कि सलोनी को सीनियर छात्रा वर्षा यादव अक्सर परेशान करती थी। उसका हाथ मरोड़ देती थी। जातिसूचक गालियां भी देती थी।

27 जुलाई को मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने सूचना दी कि सलोनी के कमरे का दरवाजा बंद है। इसपर उसके भाई रवि और राहुल वहां पहुंचे। तब तक दरवाजा तोड़ा जा चुका था। बताया गया कि शव फंदे से लटका मिला था। मोर्चरी में उसका शव रखा था, जहां हिंद मेडिकल कॉलेज का कोई स्टाफ मौजूद नहीं था। इतना कहकर वह फफक पड़ती हैं। कहती हैं कि आज मेरी बेटी के साथ अन्याय हुआ है कल किसी और की भी बेटी के साथ ऐसा हो सकता है। ऐसे में जो बेटियां बाहर शिक्षा ग्रहण करने जा रही हैं उनकी सुरक्षा कैसे होगी।

सफेदाबाद चौकी प्रभारी ने तो भगा दिया था, एसपी ने की कार्रवाई

मां गोमती देवी ने बताया कि सलोनी की मौत के बाद जब वह सफेदाबाद पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराने गईं तो वहां के दरोगा ने यह कहकर भगा दिया कि आपके पास क्या सबूत है कि रैगिंग हुई है। ऐसा तो हुआ ही करता है। इसके बाद उन्होंने एसपी दिनेश सिंह से मिलकर शिकायत की और सलोनी की कॉल रिकॉर्डिंग भी सुनाई। इस पर एसपी ने न्याय का भरोसा दिलाते हुए केस दर्ज कराया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *