Bahraich: Tricolor flag made into a sheet to be included in Dargah Sharif, Hindu Jagran Manch expressed objec

Dargah Sharif
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


 दरगाह थाना क्षेत्र स्थित सैयद सालार मसूद गाजी की मजार पर प्रति वर्ष मेला लगता है और हजारों की संख्या में जायरीन पहुंच कर चादर चढ़ाते हैं। इस बार का मेला शुरू हो गया है और बरात व निशान लेकर जायरीन के आने का सिलसिला शुरु हो गया है। ऐसी ही एक बरात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ जायरीन तिरंगा झंडे को चादर की तरह ले जाते दिख रहे हैं। हिंदू जागरण मंच ने इस पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

दरगाह मेले में शामिल होने वाली बरात का वायरल वीडियो अमर उजाला के पास भी है। लेकिन अमर उजाला इसकी पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में तिरंगे को कुछ लोग चादर की तरह लिए दिख रहे हैं। वहीं इसमें एक हरे रंग का पकड़ा और कुछ पैसे भी पड़े दिख रहे हैं। इन जायरीन के आगे डीजे व अन्य लोग भी शामिल होते दिख रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर हिंदू जागरण मंच ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है।

हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक अधिवक्ता धनंजय सिंह ने बताया कि पूर्व में जिला प्रशासन के संज्ञान में कई बातें लाई गई थीं। लेकिन जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के उदासीन रवैये के कारण देश की अस्मिता के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को अपमानित किया गया है।

कब्रगाह पर चादर बनाकर देश के झंडे को पहनाने के लिए ले जाना गलत है। धनंजय ने कहा कि जिले के पुलिस बरातों में शामिल बड़े-बड़े डीजे को लेकर भी कोई आपत्ति नहीं कर रही, जबकि हिंदुओं के विसर्जन के दौरान नियमों की दुहाई देती है। अगर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को चादरनुमा बनाकर और बिना अनुमति डीजे ले जाने वालों पर कार्रवाई न हुई तो हिंदू जागरण मंच प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत होकर शिकायत करेगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *