Bahraich News: बहराइच हिंसा रविवार के बाद सोमवार को भी जारी रही। जिस मुख्य घटना की वजह से यह हिंसा फैली अब उसकी कड़ियां एक के बाद एक खुलने लगी हैं।
{“_id”:”670d233457962484350d98a4″,”slug”:”bahraich-violence-sdm-left-as-soon-as-ram-gopal-was-shot-had-to-be-taken-by-bike-people-said-blood-reveng-2024-10-14″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”बहराइच हिंसा: रामगोपाल को गोली लगते ही निकल गए तहसीलदार, बाइक से ले जाना पड़ा, लोग बोले-खून का बदला खून”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बहराइच हिंसा।
– फोटो : अमर उजाला।
Bahraich Violence Live: रामगोपाल को घर में खींचकर मारा जा रहा था। उसे जब तक बाहर ला पाते तब तक उस पर गोलियां दागी जा चुकी थीं। गोपाल को अस्पताल ले जाने के लिए जब तहसीलदार से गुहार लगाई तो वह भाग गए। बाइक से किसी तरह से रामगोपाल को अस्पताल ले जाना पड़ा। तहसीलदार की इस हरकत से परिजन आक्रोशित हैं।
प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा रविवार को गोली मारकर रामगोपाल की हत्या के बाद सोमवार को चचेरे भाई ने बताया कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही से वारदात हुई। भाई पर बर्बरता कर उसको मरणासन्न कर दिया गया था। उसे अस्पताल पहुंचाने के लिए तहसीलदार से मदद मांगी गई तो उन्होंने अपनी गाड़ी देने से मना कर दिया। वहां से भाग गए। रामगोपाल को किसी तरह से अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार अगर तहसीलदार ने संवेदनशीलता दिखाते हुए गाड़ी से रामगोपाल को जल्दी अस्पताल पहुंचया होता तो शायद उसकी जान बच जाती।
तहसीलदार को गांव से खदेड़ा
तहसीलदार के रवैये पर परिजन और ग्रामीण आक्रोशित थे। इस बीच एसडीएम सोमवार सुबह जब रामगोपाल के घर पहुंचे तो परिजनों उनको खदेड़ दिया। लोगों का आक्रोश देख अफसरों ने तत्काल वहां से तहसीलदार को हटा दिया।