{“_id”:”6714f0f2a05bc9e4de0482c8″,”slug”:”bahraich-violence-situation-like-house-arrest-of-deceased-ram-gopal-ban-on-family-meeting-media-banned-2024-10-20″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”बहराइच हिंसा: मृतक रामगोपाल के घर नजरबंदी जैसी स्थिति, परिवार से मिलने पर लगी पाबंदी, मीडिया हुई बैन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जितेंद्र दीक्षित/शिवाजी अवस्थी/बहराइच
Published by: रोहित मिश्र
Updated Mon, 21 Oct 2024 07:06 AM IST
Bahraich violence: बहराइच हिंसा के शिकार रामगोपाल मिश्रा के घर पर किसी प्रकार की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। मीडिया का प्रवेश गांव में पूरी तरह से बैन कर दिया गया है।
बहराइच में भारी मात्रा में पुलिस बल। – फोटो : अमर उजाला।
Trending Videos
विस्तार
महराजगंज कस्बे में विसर्जन जुलूस के दौरान हुई पत्थरबाजी व रेहुवा निवासी रामगोपाल मिश्रा की गोली मार कर हत्या के बाद से रेहुवा मंसूर गांव के ग्रामीणों की दिनचर्या बदल गई है। गांव जाने वाले चारों रास्तों पर पुलिस ने बैरिकेटिंग कर मार्ग बंद कर दिया है। वहीं सभी बैरिकेटिंग पर भारी मात्रा में पुलिस तैनात है। यही नहीं रेहुवा गांव में भी जगह-जगह व मृतक रामगोपाल के घर भी भारी फोर्स तैनात है और बाहरी लोगों को जाने नहीं दिया जा रहा है। जिससे परिवार के नजरबंद जैसी स्थिति में जीने को मजबूर है।
Trending Videos
इन रास्तों पर की गई बैरिकेटिंग
मृतक रामगोपाल मिश्रा के गांव रेहुवा मंसूर जाने के लिए चार रास्ते हैं, जिनसे सुविधानुसार ग्रामीण आवागमन करते हैं। लेकिन घटना के बाद से पुलिस ने चारो रास्तों खर्चहा चौराहा, सोतिया भट्ठा, महेशपुरवा व रेहुवा मोड़ पर बांस-बल्ली से बैरिकेटिंग की है। वहीं बैरिकेड को 24 घंटे बंद रखा जाता है।