तीन बच्चों की मां प्यार में इस कदर अंधी हो गई कि तीन बच्चों के सिर से पिता का साया ही छीन लिया। प्रेमी  संग मिलकर पति को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद नहर में उसकी लाश को फेंक दिया। मामले में कोर्ट मे आरोपी की जमानत निरस्त कर दी है। 

 


Bail canceled for those accused of murdering husband along with his lover

women demo
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


फिरोजाबाद के थाना रामगढ़ क्षेत्र हबीबगंज में 30 सितंबर की रात को तीन बच्चों की मां और उसके प्रेमी सलमान बेग निवासी 60 फुटा रोड, नगला बरी ने मिलकर रजीउद्दीन को नशे की दवा देकर हत्या कर दी थी और लाश को एक ऑटो में डालकर शिकोहाबाद नहर में फेंक दिया था, जिसकी लाश पुलिस थाना सिरसागंज ने बरामद की थी।

Trending Videos

मृतक के परिजन ने लाश को पहचाना और मृतक की पत्नी एवं उसके प्रेमी सलमान आदि के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने विवेचना के दौरान लाश को ले जाने वाले ऑटो चालक को भी गिरफ्तार कर लिया था। प्रेमी सलमान का जमानत प्रार्थना पत्र सीजेएम न्यायालय से खारिज होने के बाद जिला एवं सत्र न्यायालय में दाखिल किया गया। जमानत प्रार्थना पत्र वास्ते सुनवाई एवं निस्तारण प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार सिंह की न्यायालय में भेजा गया।

न्यायाधीश ने दोनों पक्ष के तर्क सुनने एवं केस डायरी पर उपलब्ध तमाम साक्ष्य का गहनता से अध्ययन करने के बाद मामला गंभीर पाते हुए जमानत का पर्याप्त आधार नहीं पाया और जमानत प्रार्थना पत्र निरस्त कर दिया। इस प्रकरण में ऑटो रिक्शा वाले की जमानत पहले ही खारिज हो चुकी है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *