loader


Bijnor Crime News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में जिला बजरंग दल गोरक्षा प्रमुख सतेंद्र उर्फ मोंटी बजरंगी (30) की गला काटकर हत्या कर दी गई। शव को दबाने के लिए कमरे में पांच फीट गहरा गड्ढा भी मिला है। मृतक के मामा भागेंद्र ने पिता बलराज, सौतेली मां मधुबाला, सौतेले भाई मानव उर्फ बंटू, सौतेली बहन शालू और बहनोई अनुज को नामजद किया है। पुलिस ने बंटू को गिरफ्तार कर लिया है। 

किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव गोविंदपुर में सतेंद्र उर्फ मोंटी के घर सोमवार की सुबह दूधिया पहुंचा। जहां मोंटी की सौतेली मां मधुबाला अर्द्ध बेहोशी की हालत में मिली। दूधिया ने घर में झांक कर देखा तो एक कमरे में मोंटी का शव चारपाई पर पड़ा दिखा। रक्त रंजित शव चादर से ढंका था। मृतक के एक पारिवारिक भाई ने गुलदार के हमले से मौत की सूचना लोगों को दी। 




Trending Videos

Bajrang Dal Leader Satyendra Monty Murdered Throat Slit 5 Feet Deep Pit Found in Room to Bury Body in bijnor

2 of 11

बजरंग दल नेता की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला


गांव ननपुरा से आए मोंटी के मामा भागेंद्र समेत अन्य रिश्तेदारों ने धारदार हथियारों का गहरा घाव देखा तो वे बिफर पड़े। काफी देर तक हंगामा हुआ। उन्होंने परिजनों पर ही हत्या का आरोप लगाया। एसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। एसपी अभिषेक झा ने बताया कि सत्येंद्र उर्फ मोंटी की हत्या जमीन के विवाद में की गई है। मृतक के मामा की तहरीर पर रिपोर्ट दर्जकर ली गई है। मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। 


Bajrang Dal Leader Satyendra Monty Murdered Throat Slit 5 Feet Deep Pit Found in Room to Bury Body in bijnor

3 of 11

मृतक का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला


घर के पास पड़े मिले नशे की गोली के खाली रेपर

मृतक मोंटी बजरंगी के घर के पास नशे की गोली के खाली रेपर पड़े हुए मिले हैं। उन्हें पुलिस की टीम ने जब्त किया है। इसके साथ ही घर में रखे हुए दूध व अन्य खाद्य पदार्थ का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया है। एसपी सिटी के अनुसार सभी साक्ष्यों को जांच में शामिल किया जाएगा। 


Bajrang Dal Leader Satyendra Monty Murdered Throat Slit 5 Feet Deep Pit Found in Room to Bury Body in bijnor

4 of 11

कमरे में खोदा गया गड्ढा
– फोटो : संवाद


गड्डा एक दिन में नहीं बल्कि पिछले काफी दिनों से खोदा जा रहा था 

बिजनौर के किरतपुर के गांव गोविंदपुर में सतेंद्र उर्फ मोंटी हत्याकांड में पुलिस को घर के जिस कमरे में मोंटी का रक्त रंजित शव पड़ा मिला। वहीं बराबर के कमरे में करीब पांच फुट गहरा गड्ढा खोदा गया था। गड्ढे से निकली मिट्टी को देखकर माना जा रहा है कि यह गड्ढा एक दिन में नहीं बल्कि पिछले काफी दिनों से खोदा जा रहा था। पुलिस के अनुसार, इसी गड्ढे में मोंटी के शव को दबाने की योजना थी। 


Bajrang Dal Leader Satyendra Monty Murdered Throat Slit 5 Feet Deep Pit Found in Room to Bury Body in bijnor

5 of 11

बजरंग दल नेता की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद


गड्ढे में उतरने के लिए बाकायदा एक रस्सी छत के कुंड में बांधकर नीचे लटकी मिली। जिससे गड्ढे में रस्सी के सहारे आसानी से उतरा जा सके। गड्ढा खोदने में निकली मिट्टी कमरे में ही चारों तरफ फैली हुई थी। मृतक के सौतेले भाई बंटू ने पुलिस पूछताछ में बताया कि एक तांत्रिक ने उनके घर में सोना चांदी दबे होने की बात कही थी। इसके लिए दो महीने से गड्ढा खोद रहे थे। लेकिन पुलिस इस बात को मानने को तैयार नहीं है। 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *