चर्चित शोभित हत्याकांड में फरार चल रहे दो इनामी आरोपी अक्कू शर्मा और जतिन उर्फ लाला शनिवार रात पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गए। कल्याणपुर बाइपास पुलिया के पास कटघर पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन दोनों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैरों में गोली लगी है। घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

loader




Bajrang Dal worker murdered: 25,000 rewardee injured in encounter, both shot in the leg

शोभित ठाकुर
– फोटो : अमर उजाला


थाना प्रभारी कटघर के मुताबिक, मौके पर गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अक्कू शर्मा पुत्र मनोज शर्मा निवासी ग्राम मुस्तफाबाद थाना कटघर और जतिन उर्फ लाल पुत्र सुरेश सिंह निवासी पीतल बस्ती थाना कटघर के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से एक बिना नंबर की हीरो मोटरसाइकिल, दो तमंचे 315 बोर, दो-दो कारतूस बरामद किए हैं। 


Bajrang Dal worker murdered: 25,000 rewardee injured in encounter, both shot in the leg

मुरादाबाद में शोभित की गोली मारकर हत्या। जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला


आरोपियों पर था 25-25 हजार का इनाम

बजरंग दल के सूरज नगर खंड संयोजक शोभित ठाकुर हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों पर पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस की चार टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थीं। करीब चार महीने पहले इंस्टाग्राम पर कमेंट्सबाजी को लेकर हुआ विवाद इस हत्याकांड की जड़ बना। कटघर क्षेत्र के गुलाबबाड़ी चुंगी सूरज नगर निवासी घनश्याम ठाकुर का इकलौता बेटा शोभित ठाकुर उर्फ भूरा दसवीं का छात्र था।


Bajrang Dal worker murdered: 25,000 rewardee injured in encounter, both shot in the leg

मुरादाबाद में शोभित की गोली मारकर हत्या।
– फोटो : अमर उजाला


उसकी बीते सोमवार शाम करीब पांच बजे बलदेवपुरी-वसंत विहार चौराहे पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घनश्याम ठाकुर ने एफआईआर में बताया था कि उस शाम शोभित अपने दोस्तों गौतम कश्यप, आदित्य और रोहित के साथ खड़ा था, तभी जतिन उर्फ लाला, अक्कू शर्मा, अविनाश पासी और रोहित जाटव वहां पहुंचे और शोभित को घेर लिया। आरोप है कि अक्कू शर्मा ने तमंचा कनपटी पर सटाकर गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई थी।


Bajrang Dal worker murdered: 25,000 rewardee injured in encounter, both shot in the leg

जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला


इंस्टाग्राम विवाद बना हत्या का कारण

पुलिस जांच में सामने आया कि अविनाश पासी और शोभित के बीच चार माह पहले इंस्टाग्राम पर आपसी कमेंट्स को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद से दोनों पक्षों में रंजिश चल रही थी। उसी पुरानी दुश्मनी के चलते आरोपियों ने शोभित की हत्या की साजिश रची थी।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *