बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली के राघोपुर चट्टी से एक किलोमीटर नगरा रोड पर एक दिल दहलाने वाली घटना हुई। बृहस्पतिवार की रात में अंग्रेजी शराब की दुकान के पास चखना विक्रेता संतोष सिंह उर्फ बागी (48) की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। घटना की खबर लगते ही मौके पर खलबली मच गई। पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की, फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाया।

Trending Videos

क्या है मामला

अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश शुक्ल ने कहा कि गाजीपुर के कासिमाबाद थाना के बेलसडी निवासी संतोष सिंह ने शराब की दुकान के बगल में चखना की दुकान खोली  थी। रात में अपनी दुकान बंद करके घर जा रहा था। आरोप है कि इसी दौरान गोलू सिंह निवासी शेखनपुर थाना कासिमाबाद गाजीपुर अपने साथियों के साथ आकर पिस्टल से फायर करके संतोष की हत्या कर दी। संतोष सिंह के सिर पर एक गोली और पेट पर एक गोली लगी। उधर, अभियुक्त हत्या करके मौके से भाग गए। 

इसे भी पढ़ें; दर्दनाक हादसा: जन्मदिन मनाने बाइक से निकले थे चार युवक, हादसे में दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत; एक गंभीर

गिरफ्तारी के लिए गठित की गईं टीमें

परिजन से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पुलिस द्वारा सुंसगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है, घटनास्थल का एफएसएल टीम द्वारा गहराई से परीक्षण कर छानबीन की जा रही है। पुलिस के अनुसार मृतक का पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें