बलिया जिले के चर्चित नरही वसूली कांड के लगभग सभी आरोपी पुलिसकर्मी बहाल कर दिए गए हैं। शासन के निर्देश पर बहाल हुए सभी पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण राज्य मुख्यालय कर दिया गया। आरोपों से बचने के लिए दागी पुलिसकर्मियों को किसी न किसी प्रकोष्ठ में तैनाती दी गई है। एसपी ओमवीर सिंह के अनुसार आरोपियों को हाईकोर्ट के राहत मिली है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद ही बहाल किए जाने का आदेश जारी हुआ था।
नरही वसूली कांड के दागी पुलिसकर्मियों में तत्कालीन एसओ नरही पन्नेलाल और उनके नायब एसआई मंगला प्रसाद उपाध्याय को फिंगर प्रिंट ब्यूरो लखनऊ भेजा गया है। तत्कालीन चौकी प्रभारी कोरंटाडीह एसआई राजेश कुमार प्रभाकर को राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो लखनऊ में तैनाती दी गई है। मुख्य आरक्षी चंद्रजीत यादव, कांस्टेबल प्रशांत सिंह, सतीश चंद्र गुप्ता, बलराम सिंह को आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन लखनऊ में तैनाती मिली है।
मुख्य आरक्षी जयप्रकाश यादव, दुर्गादत राय, कांस्टेबल ओमप्रकाश, हरिदयाल सिंह को वीमेन पावर लाइन लखनऊ भेजा गया है। मुख्य आरक्षी औरंगजेब खां को पुलिस महानिदेशक मुख्यालय लखनऊ, विष्णु, कांस्टेबल दीपक कुमार मिश्र, परविंद्र यादव, उदयवीर को अपराध अनुसंधान लखनऊ भेजा गया है।
इसे भी पढ़ें; हद है: पायलट ने कहा- मेरी शिफ्ट खत्म, नहीं उड़ाऊंगा विमान… वाराणसी एयरपोर्ट पर फंसे रहे 179 यात्री
