Balrampur: father and son died when a bus hits a car.

आमने-सामने टकराए थे दोनों वाहन।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


730 राष्ट्रीय राजमार्ग पर बृहस्पतिवार को शिवानगर गांव के पास बस व कार की आमने सामने भिड़ंत हो गई। देवीपाटन में मां पाटेश्वरी का दर्शन करके लौट रहे गोंडा के विशुनपुर बैरिया रौतावां निवासी पिता-पुत्र की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। घायलों को जिला मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Trending Videos

गोंडा के कोतवाली देहात के विशुनपुर बैरिया ग्राम पंचायत के रौतावां निवासी सुखदेव यादव ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह कार से वह परिवार के लोगों के साथ देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर दर्शन करने गया था। दर्शन करने के बाद वह वापस गोंडा जा रहा था, तभी तुलसीपुर से आगे बढ़ने पर बौद्ध परिपथ शिवा नगर गांव के पास सामने से आ रही बस ने उसकी कार को ठोकर मार दी। इससे कार सड़क किनारे गड्ढे में चली गई। इसमें कार में सवार सभी घायल हो गए। 

ये भी पढ़ें – यूपी में आर्थिक शक्ति बनीं महिलाएं: पहले सिर्फ 60 हजार, अब 3.27 लाख संपत्तियों पर मिला मालिकाना हक

ये भी पढ़ें – विभूतिखंड इलाके में भीषण हादसा, तेज रफ्तार बस ने ऑटो में मारी टक्कर, एक युवक की मौत

घायलों को जिला मेमोरियल अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने पिता जगदंबा प्रसाद (45) व पुत्र शिवसहाय (20) को मृत घोषित कर दिया। इसके अतिरिक्त हादसे में घायल सुखदेव, हरिशंकर, पंकज व संतोष को मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीओ ललिया ज्योतिश्री ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली है। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *