BAMS of four and a half years incomplete even after seven years

आगरा विश्वविद्यालय
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएएमएस) के विद्यार्थी अपने परिणाम के लिए पिछले तीन माह से भटक रहे हैं। पिछले वर्ष 1 अक्तूबर 2024 को अंतिम वर्ष की परीक्षाएं संपन्न हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक विवि इन छात्रों का परिणाम घोषित नहीं कर पाया है। मंगलवार को भी बीएएमएस के छात्रों ने कुलपति प्रो. आशुरानी से मुलाकात कर शीघ्र परिणाम जारी करने की मांग की।

Trending Videos

बीएएमएस सत्र 2018-19 के छात्र पिछले तीन महीने से अंतिम वर्ष के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। बीएएमएस अंतिम वर्ष के छात्र शाहिद ने बताया कि सत्र 2018-19 में प्रवेश लिया था। नियमानुसार साल 2023 में हमारा कोर्स पूरा हो जाना चाहिए था। वर्ष 2025 शुरू हो चुका है, लेकिन अब तक हम अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। छात्र मनोज कहते हैं कि बीएएमएस के दौरान हमें हर साल कुछ न कुछ समस्या झेलनी पड़ी। अब जब हम परीक्षा दे चुके हैं, तब भी हम परिणाम के इंतजार में अटके हैं।

छात्रों का कहना है कि पिछले तीन महीनों से वे हर महीने विश्वविद्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। कभी परीक्षा नियंत्रक नहीं मिलते तो कभी कुलसचिव। छात्रों ने मंंगलवार को कुलपति प्रो. आशुरानी से मिलकर परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग की। जिस पर उन्हें जल्द ही परिणाम जारी करने का आश्वासन दिया गया। छात्रों का कहना है कि अगर अब भी उनका परिणाम जारी नहीं किया गया तो वो आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *