
आगरा में बीएएमएस के सत्र 2019-20 के छात्र-छात्राएं रविवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की कुलपति के आवास पर प्रदर्शन करने पहुंचे। उनका कहना है कि हमें बीएएमएस की फाइनल की परीक्षा में नहीं बैठने दिया जा रहा है। 12 जुलाई को द्वितीय वर्ष का परिणाम आया, जिसमें पता चला कि हमारी बैक आई है। 14 जुलाई से परीक्षा शुरू हो रही है और अब विश्वविद्यालय का कहना है कि हम लोग परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते। क्योंकि हमारी बैक आई है। छात्रों का कहना है कि जब पूर्व छात्रों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष में बैक आने पर एग्जाम देने की इजाजत दी गई थी, तो फिर हमसे यह दोहरा व्यवहार क्यों किया जा रहा है।