Ban on entry of big vehicles in the district effective on the first day

शहर के सिं​धिया तिराहे से वाहनों को वापस करते सीओ सिटी।
– फोटो : शहर के सिं​धिया तिराहे से वाहनों को वापस करते सीओ सिटी।

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

मैनपुरी। पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद सोमवार से नगर में प्रवेश करने वाले चिन्हित 8 मार्ग पर बैरियर लगाकर बडे़ वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया। सुबह 7 बजे से रात के 9 बजे तक बडे़ वाहन बाईपास होकर गुजरे। सीओ सदर ने शहर में 4 स्थानों पर लगे चेक पॉइंट का निरीक्षण किया। वहीं बिछवां, औंछा आदि क्षेत्र में भी पुलिसकर्मी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करते दिखाई दिए। बड़े वाहनों का नगर में प्रवेश जहां हादसों की वजह बनता है। वहीं जाम की समस्या भी खड़ी होती है। इस पर पुलिस अधीक्षक की ओर से सख्ती की गई है। आदेश के अनुसार सोमवार की सुबह से ही करहल क्षेत्र में सैफई बाईपास तिराहा करहल रोड, सिंधिया तिराहा सदर कोतवाली, पड़रिया चौराहा थाना औंछा, फर्दपुर चौराहा एनएच 34 बिछवां, करीमगंज तिराहा कुरावली रोड बिछवां, बीजेपी कार्यालय भोगांव रोड सदर कोतवाली, भोजपुरा रेलवे क्रॉसिंग एलाऊ रोड कोतवाली, खरपरी बंबा किशनी रोड पर बैरियर लगाकर बड़े वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया। सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह ने शहर में 4 स्थानों पर पहुंच कर वाहनों को रोका और वापस लौटाया। करहल में सैफई बाईपास तिराहा पर प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी ने बैरियर पॉइंट की चेकिंग की। इसके अलावा औंछा, बिछवां आदि थाना क्षेत्र में भी प्रभारियों ने ड्यूटी चेकिंग की। प्रत्येक बैरियर पर एक दरोगा और दो आरक्षी तैनात रहे। रात 9 बजे बडे़ वाहनों को प्रवेश मिल सका।

अब यहां से होकर गुजरेंगे वाहन : आगरा से आने वाले बड़े वाहन जिन्हें भोगांव जाना है वह अब घिरोर से ही औंछा कुरावली होते हुए भोगांव पहुंचेंगे। भोगांव से आगरा जाने वाहन भी उक्त रूट का अनुसरण करेंगे। करहल से एटा की ओर जाने वाले वाहन करहल बाईपास होकर घिरोर होते हुए एटा के लिए जाएंगे। एटा से इटावा की जाने वाले वाहन भी इसी रूट पर होकर जाएंगे।

इन वाहनों के प्रवेश पर रहेगी छूट : सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मंडी में सब्जी आदि लेकर आने वाले वाहन, डाक वाहन, पेट्रोलियम पदार्थ व अन्य जरूरी वस्तुओं को लेकर आने वाले वाहनों को नहीं रोक जाएगा। इन वाहनों को प्रवेश पर बैरियर पर रोक नहीं रहेगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *