Banaras 2972 people ported to BSNL in seven days effect of increased recharge

BSNL
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज 20 से 25 फीसदी महंगा होने पर उपभोक्ताओं का झुकाव भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की ओर बढ़ा है। सस्ता रिचार्ज और फोर जी नेटवर्क का जाल बिछने से टेलीकॉम कंपनियों के उपभोक्ताओं ने अपना नंबर बीएसएनएल में पोर्ट करा लिया है। साथ ही नया सिम कार्ड भी खरीदना शुरू कर दिया है। 

सात दिन में ही बनारस समेत छह जिलों में 7,976 उपभोक्ताओं ने अपना नंबर बीएसएनएल में पोर्ट कराया है। इनमें वाराणसी के सबसे ज्यादा 2972 उपभोक्ता हैं। जौनपुर में 1337, गाजीपुर में 1214, मऊ में 626, बलिया में 694, आजमगढ़ में 523 और मिर्जापुर में 612 नंबर पोर्ट हुए हैं। 

पीआरओ अनीष कुमार सिंह ने बताया कि चंदौली, सोनभद्र और भदोही में फोर जी नेटवर्क शुरू हो चुका है। वहीं, बीएसएनएल का फोर जी सिम लेने के लिए आधार, फोटो और अन्य दस्तावेज की जरूरत नहीं है। बायोमीट्रिक तरीके से नया सिम ले सकते हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *