झांसी डीआरएम अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि बनारस-खजुराहो वंदेभारत का शुभारंभ शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी से करेंगे। इस मौके पर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ व रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव मौजूद रहेंगे।
डीआरएम ने बताया कि वाराणसी-खजुराहो वंदेभारत के संचालन से धार्मिक व सांस्कृतिक स्थल जुड़ेंगे, साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया वाराणसी-खजुराहो वंदेभारत व नई दिल्ली-खजुराहो वंदेभारत वाराणसी चलने के अब यात्रियों को नई दिल्ली से खजुराहो व खजुराहो से वाराणसी आना-जाना आसान होगा। यह दोनों ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी पर्यटक सर्किट जोड़ने में लाभकारी सिद्ध होगी। उन्होंने बताया कि शुभारंभ मौके पर सभी प्रमुख स्टेशनों पर ट्रेन का स्वागत किया जाएगा। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों, पारंपरिक स्वागत समारोहों और जनभागीदारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 8 कोच की वंदेभारत शुभारंभ मौके पर सुबह 08.05 बजे वाराणसी से रवाना होगी और खजुराहो स्टेशन पर 16.25 बजे पहुंचेगी।
इस मौके पर एडीआरएम प्रेम प्रकाश शर्मा व नंदीश शुक्ल, सीनियर डीसीएम अमन वर्मा व पीआरओ मनोज कुमार सिंह मौजूद रहे।
