
रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सर्वविद्या की राजधानी काशी में साहित्य और कला उत्सव का दूसरा संस्करण बनारस लिट फेस्ट आज से शुरू होगा। कलाकार, आलोचक, कथाकार, कवि, संगीतकार, नाट्यकर्मियों और बुद्धिजीवी एक साथ एक मंच पर संवाद करेंगे। इसके जरिये सनातन धर्म की वाद-विवाद और संवाद की परंपरा को जीवंत किया जाएगा।
10 से 12 फरवरी तक सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर और बनारस क्लब में देश-दुनिया के साहित्यकारों, लेखकों, संस्कृतिकर्मियों, कवि-शायरों, आलोचकों, विचारकों की रचनाओं और विचारों से साहित्य कला अनुरागी रूबरू होंगे। महोत्सव के मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि संवाद में यकीन और यकीन की अलख जगाए रखने का यह संवादधर्मी साहित्य उत्सव है।