ऑपरेशन थियेटर (ओटी) के अंदर डॉक्टर और सहयोगी स्टाफ द्वारा रील बनाने और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का मामला सामने आया है। डॉक्टर नीलम सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो साझा किया है। जिसमें ओटी के भीतर एक मरीज स्ट्रेचर पर लेटा हुआ है और डॉक्टर व स्टाफ कैमरे के सामने रील बनाते दिख रहे हैं।
ऑपरेशन थियेटर को संक्रमण मुक्त और अत्यंत अनुशासित क्षेत्र माना जाता है। जहां जरा सी चूक भी मरीज के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। इस घटना ने अस्पताल प्रबंधन की भूमिका पर भी गंभीर प्रश्नचिन्ह लगा दिए हैं। हालांकि, वायरल वीडियो की पुष्टि संवाद न्यूज एजेंसी नहीं करती है।
इस मामले में डॉक्टर नीलम सिंह ने बताया कि यह एक डमी ओटी थी और वे खुद को तनाव से बचाने के लिए ऐसे वीडियो बनाते रहते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि वीडियो में दिख रहा मरीज उनका ही स्टाफ सदस्य था। किसी की भावनाएं आहत न हों, इसलिए उन्होंने अपने अकाउंट से वीडियो डिलीट कर लिया है।
