घरेलू विवाद ने बुधवार रात खौफनाक रूप ले लिया, जब डायल 112 में तैनात एक चालक ने अपनी पत्नी और तीन वर्षीय मासूम बेटी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपित दरवाजा बाहर से बंद कर फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल मां-बेटी को पड़ोसियों की मदद से सीएचसी बबेरू पहुंचाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर दोनों को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
मरका थाना क्षेत्र में डायल 112 की चार पहिया वाहन में चालक पद पर तैनात कांस्टेबल गौरव कुमार कस्बे में थाना क्षेत्र से करीब एक किलोमीटर दूर किराये के मकान में पत्नी शिवानी (32) और बेटी परी (3) के साथ रहता था। बुधवार को मकर संक्रांति के अवसर पर वह पत्नी-बच्ची को मेला घुमाने ले गया था। मेला से लौटने के बाद रात करीब नौ बजे घर के अंदर किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद गौरव ने कुल्हाड़ी से पत्नी और बच्ची पर हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर मकान मालिक और पड़ोसी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। दोनों घायलों को तत्काल सीएचसी बबेरू ले जाया गया। सीओ बबेरू सौरभ सिंह ने बताया कि मां-बेटी की स्थिति गंभीर बनी हुई है। प्रारंभिक जानकारी में घरेलू कलह को घटना का कारण बताया गया है। फरार चालक की तलाश की जा रही है और मामले की जांच जारी है।
