Banda: Deputy CM Brajesh Pathak gave a statement against Congress and SP

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

प्रदेश माफियाराज से मुक्त हो गया है। जो थे वह जेल में हैं या प्रदेश छोड़कर चले गए हैं। भाजपा सरकार में आतंकवाद के पैर उखड़ गए हैं। यह बात प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बांदा जिले में पार्टी के सदर विधानसभा क्षेत्र के संयुक्त मोर्चा व प्रबुद्ध सम्मेलन में कही। सपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि अयोध्या में रामभक्तों पर गोली चलाने वालों को जनता कभी माफ नहीं करेगी।

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर शहर के डीएवी काॅलेज स्थित मंडपम सभागार में आयोजित सम्मेलन में बुधवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए लोक सभा चुनाव में केंद्र में फिर मोदी सरकार के लिए एकजुट होने की बात कही।

डिप्टी सीएम ने कहा कि दुनिया में देश की छवि बदली है। विदेशी नेता भी पीएम मोदी को सम्मान दे रहे हैं। कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि महात्मा गांधी के आदर्शों का ढिंढोरा पीटने वालों ने स्वच्छता को तवज्जो नहीं दी। भाजपा सरकार ने हर घर में शौचालय बनाकर महिलाओं को इज्जत दी। इसके अलावा आवास व स्वास्थ्य सुविधाएं भी दी हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *