न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांदा
Published by: शिखा पांडेय

Updated Mon, 26 Jan 2026 11:01 PM IST

Banda: Brother and sister consume poison in Naraini, bodies found near riverbank

मौके पर लगी भीड़
– फोटो : अमर उजाला



नरैनी में एक भाई-बहन ने संदिग्ध परिस्थितियों में बरछा पुल के पास बागै नदी के किनारे जहर खाकर अपनी जान दे दी। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। कोतवाली क्षेत्र के शास्त्री नगर मोहल्ले में हुई इस दुखद घटना में आनंद प्रकाश गुप्ता (30) और उनकी बहन चंचल गुप्ता (34) ने रविवार दोपहर करीब साढ़े चार बजे अपने घर से स्कूटी पर सवार होकर बरछा पुल से लगभग 100 मीटर दूर बागै नदी के किनारे पहुंचे। वहां दोनों ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने उन्हें अचेत अवस्था में देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस की कार्रवाई और जांच सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने दोनों के शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है, हालांकि मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *