शहर के एक होटल में पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह व हनुमंत कथा के आयोजक प्रवीण सिंह के समर्थकों के बीच होटल में कमरा बदलने को लेकर विवाद हो गया। कुछ ही देर में मारपीट होने लगी। दोनों पक्षों की ओर से लात-घूंसे और बेल्ट चल गईं। इनमें चार लोग घायल हो गए।
एक के सिर में चोट आई है। वह पूर्व सांसद का समर्थक बताया जा रहा है। पुलिस ने तीन लोगों का शांतिभंग में चालान किया है। घटना का वीडियो भी वायरल हो गया। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि संवाद न्यूज एजेंसी नहीं करती है।
बताया जा रहा है कि हनुमंॉत कथा के आयोजन को लेकर कथा आयोजक भाजपा नेता प्रवीण सिंह ने शहर के होटल रॉयल आर्बिट में वीआईपी मेहमानों के लिए कमरे बुक किए थे। इन कमरों में कथा स्थल पर आए पूर्व सांसद बृजभूषण के कुछ समर्थक रात करीब 12 बजे शराब पी रहे थे। तभी प्रवीण सिंह के समर्थक वहां पहुंचे और उन्होंने कमरे को खाली करने का कहा।
इस दौरान वह भी नशे में थे। बताया जा रहा है कि अंदर बैठे लोगों ने कमरे के अंदर से गाली-गलौज कर दी। इससे विवाद बढ़ गया। पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। इस बीच होटल संचालक की सूचना पर शहर कोतवाल बलराम सिंह और शहर की सभी छह पुलिस चौकियों का फोर्स वहां पहुंच गया।
पुलिस ने मौके से अभिषेक सिंह (25), निखिल सिंह चौहान (27) व शौर्य प्रताप सिंह (25) को पकड़ लिया। एक अन्य बृजभूषण समर्थक घायल जिसके सिर में चोट लगी थी, उसे रात में जिला अस्पताल लेकर गए लेकिन मीडिया कर्मियों के वहां पहुंच जाने पर वह मरहम पट्टी कराकर चुपचाप निकल गए। घटना में बृजभूषण सिंह के काफिले में आई गाड़ी के शीशे भी टूट गए हैं। उधर, कथा आयोजक प्रवीण सिंह के मीडिया प्रभारी हर्षित निगम ने बताया कि उनका एक कार्यकर्ता शशांक बीच बचाव कर रहा था। मारपीट नहीं की। इसके फुटेज भी आए हैं। वह जानकारी कर रहे हैं।
होटल रॉयल आर्बिट में दो पक्षों के शराब के नशे में मारपीट होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। दोनों पक्षों से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। दोनों पक्षों ने तहरीर नहीं दी है। घटना में मिले तीन लोगों का शांति भंग में चालान किया गया है।– मेविस टॉक, सहायक पुलिस अधीक्षक, बांदा
