Swami Prasad Maurya's statement against BJP

कार्यकर्ताओं से मिलते स्वामी प्रसाद मौर्य
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बांदा जिले में तीखे बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर राष्ट्रपति का नाम लेते हुए भाजपा पर हमला बोला है। कहा कि देश के सर्वोच्च पद पर आसीन राष्ट्रपति को दिल्ली के जगन्नाथ मंदिर में प्रवेश न देने वालों के खिलाफ आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। राष्ट्रपति को आदिवासी होने के नाते जातीय मानसिकता के चलते जगन्नाथ मंदिर में प्रवेश से रोक दिया गया था।

कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा की विदाई तय है। सपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य बुधवार को यहां अतर्रा में बसपा के पूर्व मंत्री रहे बाबू सिंह कुशवाहा की माता जी के निधन पर उनकी तेरहवीं संस्कार में शामिल होने बुधवार की देर शाम यहां आए थे। वहां से वापसी में वह बबेरू रोड स्थित आरटीओ कार्यालय के पास स्थित एनर्जी गार्डन में कार्यकर्ताओं से मिले।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *