बाइक में पीछे बैठा युवक अचानक बिसंडा रोड स्थित रेलवे क्रासिंग पर गिर पड़ा, उसी समय निकल रहे ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आकर उसकी कुचलकर मौत हो गई। रेल ट्रैक पर हादसा होने से जाम लग गया। परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर हंगामा किया।
बाइक में पीछे बैठा युवक अचानक बिसंडा रोड स्थित रेलवे क्रासिंग पर गिर पड़ा, उसी समय निकल रहे ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आकर उसकी कुचलकर मौत हो गई। रेल ट्रैक पर हादसा होने से जाम लग गया। परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर हंगामा किया।
बबेरू कोतवाली क्षेत्र के भदेहदू गांव निवासी अशोक (35) ने बताया कि वह अपने चचेरे भाई रोहित (19) के साथ बाइक से रिश्तेदारी में निमंत्रण में अतर्रा जा रहे थे। शनिवार की रात करीब आठ बजे दोनों बाइक सवार अतर्रा के बिसंडा रोड रेलवे क्रासिंग पर पहुंचे, तभी अचानक ओवरटेक करने के चलते बाइक में पीछे बैठा रोहित गिरकर ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गया। इससे रोहित की कुचलकर मौत हो गई। रेल ट्रैक पर शव पड़े होने के चलते दोनों तरफ जाम लग गया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने तकरीबन आधे घंटे बाद जाम खुलवाया।
जानकारी मिलने पर रिश्तेदार कोतवाली पहुंच गए। वहां शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजने की जानकारी मिलने पर वह आक्रोशित हो गए। और पुलिस कर्मियों से अभद्रता करने लगे। इस बीच कोतवाली प्रभारी प्रेमपाल सिंह ने उन्हें समझा कर शांत किया। कोतवाली प्रभारी प्रेमपाल सिंह ने बताया कि ट्रक चालक व ट्रक को कब्जे में लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।