बांदा जिले में भाई ने मोबाइल छीन लिए और युवक से ऑनलाइन बात करने से मना किया तो बहन के साथ मां ने भी रस्सी से फंदा लगाकर जान दे दी। शुक्रवार की सुबह दोनों के शव कमरे में एक रस्सी से बने फंदे से लटके मिले। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बहन ने किसी युवक को ऑनलाइन चार हजार रुपये दिए थे। इसी बात पर रात में झगड़ा हुआ था।
पुलिस ऑनलाइन बात करने और साइबर ठग के चंगुल में फंसने के एंगल से जांच कर रही है। शहर कोतवाली क्षेत्र के बिजली खेड़ा मोहल्ला निवासी पूर्व फौजी ननकाई प्रसाद ने बताया कि पत्नी वंदना (45) और बेटी रंजना (20) ने गुरुवार की रात कमरे के अंदर पंखे के हुक से फंदा लगाकर जान दे दी। शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे तक दोनों कमरे से बाहर नहीं आईं, तो छोटे बेटे रोशन (22) ने कमरे का दरवाजा खटखटाया।