The young man was brutally beaten to death, was caught in an objectionable condition with the woman

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

बांदा जिले में देहात कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। मृतक महिला के बुलावे पर गुरुवार देर रात उसके घर में घुसा था। घर वालों ने दोनों को संदिग्ध हालात में देख लिया। इसके बाद युवक को बेरहमी से पीटकर मौत के घाट उतार दिया।

महोखर गांव के एक शख्स ने शुक्रवार सुबह साढ़े छह बजे पुलिस को सूचना दी कि घर में चोर घुस आया था। उसे पकड़कर पीटा गया है। मौके पर पीआरवी पहुंची और घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

युवक की मौत की सूचना पर जांच के लिए एसपी अभिनंदन फील्ड यूनिट के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। एसपी के अनुसार पड़ताल में सामने आया कि जिस युवक की पिटाई से मौत हुई है। उस युवक और महिला के बीच दो वर्ष से अवैध संबंध थे। दोनों में मोबाइल पर बराबर बात होती थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *