बांदा जिले में नरैनी कोतवाली क्षेत्र के रामनगर अतर्रा रोड निवासी प्रकाशचंद्र उर्फ मिठाई लाल गुप्ता ने बताया कि वह चार भाई हैं। सबसे बड़े गुलाबचंद्र, तेजचंद्र, प्रकाशचंद्र और सुभाषचंद्र। उनका अपना पैतृक मकान है। चारों भाइयों में वर्ष 2004 में बंटवारा हो चुका है। सभी अपने-अपने हिस्से में रहते हैं। प्रकाशचंद्र घर में ही जनरल स्टोर की दुकान किए हैं। वर्तमान में उनके दोनों बेटे दुकान संभाल रहे थे।
प्रकाशचंद्र ने बताया कि सबसे छोटे भाई सुभाषचंद्र व उसकी पत्नी सुधा गुप्ता की आपस में न बनने के कारण, उनके बीच रिश्ता नहीं रह गया है। इस पर उनके छोटे भाई सुभाषचंद्र ने अपने हिस्से का मकान और दुकान उनके दोनों बेटों आनंद प्रकाश उर्फ सोम गुप्ता व भाष्कर गुप्ता के नाम वर्ष 2010 में अपने हिस्से की लिखापढ़ी के साथ तीन लाख 40 हजार रुपये में बेचनामा करते हुए रजिस्ट्री कर दी थी।
