बांदा की केन नहर का पानी बंद होने के बाद जब दोपहर एक बजे तीन मासूम बच्चों और उनकी मां का शव मिला तो उन्हें देखकर मौजूद लोगों के मुंह से यही निकला कि हाय राम, यह क्या हो गया? जिन मासूमों के हाथ में राखी बंधनी थी, उन्हें मौत ने झपट लिया। पति-पत्नी के बीच ऐसा क्या हो गया कि महिला ने मासूमों को साथ लेकर जान दे दी।
नरैनी के रिसौरा में केन नहर के किनारे हाल यह था कि मां ने छोटे बेटे प्रिंस को अपनी कमर से लाल रंग की बेड सीट से बांध रखा था। बड़े बेटे हिमांशु व पुत्री अंशी को अपने हाथ से बांध रखा था। इसे मां की ममता कहिए या कुछ और लेकिन मां अपने बाद बच्चों को अकेला नहीं छोड़ना चाहती थी।
Trending Videos
2 of 14
banda family suicide
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
महिला ने तीनों मासूम बच्चों को खुद से बांधा
यही वजह रही कि उसने अपने तीनों मासूम बच्चों को खुद से बांध लिया था, ताकि वे उससे छूटकर अलग न हो जाएं। वह अपने बच्चों सहित इस दुनिया को अलविदा कहना चाहती थी। बच्चों को भी मां पर कितना भरोसा रहा होगा कि उसकी बात आसानी से मान गए। मौके पर मौजूद ज्यादातर लोग यही सोच और बुदबुदा रहे थे। घरेलू विवाद की भी चर्चा थी, लेकिन परिवार के लोग इसे खारिज कर रहे थे।
3 of 14
केन नहर के किनारे ग्रामीण
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
नहर में घटनास्थल से करीब 50 मीटर की दूरी पर मां और उसके तीन बच्चों को पानी से बाहर निकाला तो देखने वाला दृश्य रोंगटे खड़े करने वाला था। रिसौरा गांव के लोग इस दृश्य को शायद ही कभी भूल पाएं। कुछ लोगों ने कहा कि रक्षाबंधन पर एक परिवार खत्म हो गया। इस घड़ी को कभी भुलाया नहीं जा सकता। अब हर रक्षाबंधन पर यह दुखद घटना याद आती रहेगी।
4 of 14
रीना का फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
सास सदा को मिला न भरने वाला जख्म
महिला रीना की सास सदा देवी बहू से अक्सर हंसी-ठिठोली किया करती थीं। कभी-कभी दोनों के बीच कहासुनी भी होती थी। रीना और अखिलेश के बीच अक्सर विवाद होने की बात पर परिजनों, छोटे भाई और उसी घर में ब्याही रीना की छोटी बहन ने इनकार कर दिया। उनका कहना था कि उनके बीच कभी विवाद या झगड़ा नहीं हुआ। रीना अपने तीन बच्चों के साथ दुनिया से तो जुदा हो गई, लेकिन सास सदा को कभी न भरने वाला जख्म दे गई।
5 of 14
अंशी का फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
कल तक जो बहू, नाती और नातिन उनकी आंखों के सामने रहते थे, अब हमेशा के लिए दुनिया से जुदा हो गए। ससुर चंद्रपाल भी घटना को लेकर कुछ बोल नहीं पा रहे। सबकी आंखों में आंसू और जुबां पर कोई न कोई कहानी नजर आ रही है।