बांदा जिले में हैदराबाद की एक कैंटीन में काम करने वाली युवती को मरका थाना क्षेत्र के अरमार गांव के तीन युवक बरगलाकर अपने साथ ले आए। उसे बंधक बनाकर अपने साथ रखते हुए शादी का झांसा देकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। आरोप है कि अब उसे जान से मार देने की धमकी दी जा रही है।

झारखंड प्रांत के जनपद लोहरदगा के एक गांव निवासी पीड़िता ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपा। बताया कि वह हैदराबाद में रहकर कैंटीन में काम करती थी। वहां रहने वाले मरका थाना क्षेत्र के अरमार गांव निवासी तीन युवक उसे बरगलाकर अप्रैल 2025 में बांदा ले आए।