खप्टिहा कलां। अलोना पंप केनाल बचाने के लिए किसानों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। किसानों ने चेतावनी दी कि जब तक अवैध खनन बंद नहीं होता और छुट्टा मवेशियों को संरक्षित नहीं किया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
शुक्रवार को अलोना ग्राम प्रधान सुमित कुमार सविता की अगुवाई में करीब तीन सैकड़ा किसानों ने गांव में स्थित बस स्टाप के पास धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। प्रधान ने बताया कि हमीरपुर में संचालित भुलसी खदान संचालक द्वारा पोकलैंड के जरिए केन नदी की जलधारा से बालू निकला रहे हैं।
इससे नदी की जलधारा मुड़ गई। पर्याप्त पानी न मिलने से अलोना पंप केनाल खतरे में है। पूर्व में इससे रोजाना 80 क्यूसिक पानी मिलता था। अब क्षमता घटकर 40 क्यूसिक रह गई। प्रधान ने स्थाई गोशाला निर्माण की भी मांग की।
अरविंद गुप्ता, योगेंद्र सिंह, महावीर, विनोद सिंह, प्रमोद समेत बड़ी संख्या में किसान शामिल रहे। उधर, नायब तहसीलदार कमलेश कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष रामदिनेश तिवारी व चौकी प्रभारी कृष्णदेव त्रिपाठी ने धरना पर बैठे किसानों से बातचीत की। आश्वासन दिया कि बांदा की बालू का खनन हमीरपुर ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। लेखपाल को भेजकर नाप कराएंगे।