मऊ (चित्रकूट)। मऊ थाना क्षेत्र के भट्ठा गांव स्थित खेत की सिंचाई करते समय किसान की हालत बिगड़ गई। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। घटना बुधवार की शाम की है। मऊ थाना क्षेत्र के भट्ठा मटियारा गांव निवासी किशोर (46) पत्नी उर्मिला देवी के साथ बुधवार की दोपहर पांच किमी दूर खेत में पानी लगाने गया था। कुछ देर बाद पत्नी को वापस घर भेज दिया।
शाम को जब परिजनों ने किशोर को फोन लगाया तो उसका फोन नहीं उठा। परिजनों को चिंता हुई तो खेत में देखने गए। किशोर अचेत पड़े थे। बताया जाता है कि उनकी मौत हो चुकी थी। यह देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। इसकी सूचना परिजनों ने मऊ थाने में दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गुरुवार को शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेजा।
छोटे भाई धनपत ने बताया कि किशोर के नाम लगभग 15 बीघे जमीन थी। शरीर में चोट के निशान नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कार्रवाई करेंगे। मृतक की चार लड़कियां और एक पुत्र हैैं।