बांदा। बैडमिंटन सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर अनुपमा गुप्ता और अर्कजा पटेल ने फाइनल में प्रवेश किया। गुरुवार को स्पोर्टस स्टेडियम में फाइनल मैच होगा। सेमीफाइनल जीतने वाली खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
बुधवार को स्पोर्टस स्टेडियम में बैडमिंटन सेमीफाइनल बालिका वर्ग के मैच खेले गए। पहला मुकाबला अनुपमा गुप्ता और श्रेया गुप्ता के बीच हुआ। अनुपमा गुप्ता ने 30-9 अंकों से श्रेया गुप्ता को पराजित कर दिया। दूसरा सेमीफाइनल अर्कजा पटेल व अनामिका सिंह के बीच हुआ। देर तक चले कड़े मुकाबले में अर्कजा पटेल ने अनामिका को 30-20 अंक से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अब गुरुवार को फाइनल में अनुपमा गुप्ता व अर्कजा पटेल आमने-सामने होंगी।
डिप्टी कलेक्टर/प्रभारी क्रीड़ाधिकारी नमन मेहता ने बताया कि डीएम के निर्देश पर तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। फाइनल मैच जीतने वाले को आकर्षक इनाम से सम्मानित किया जाएगा।
प्रतियोगिता की शुरुआत अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) अमिताभ यादव व नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार और एसडीएम सदर सुरभि शर्मा ने की। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन सचिव काजी जमीर, उप सचिव अनवर अली, नरेंद्र सिंह, प्रदीप वर्मा, जूनियर वर्ग के अंारराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी मोहम्मद अर्श, मोहनलाल, वैभव राज सिंह, पवन कुमार, मुलायम सिंह यादव आदि ने खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया। संचालन उप क्रीड़ाधिकारी शैलेंद्र कुशवाहा ने किया।